कुशीनगर : देश मे कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के बीच अन्य प्रदेशों में फसे कुशीनगर के कामगारों, श्रमिकों व छात्रों के लिये मुसीबत बनी हुई है।
लोग अपने घरों को आने के लिये बहुत ही परेशान है, जो भी विकल्प मिलता उसे प्रयोग कर रहे परन्तु कही से काम नही बन रहा तो कुछ लोग अपना धैर्य खो मजबूरन पैदल आने पर विवश है।
जिले की बात करे तो अन्य प्रदेशों में फसे लोगों के घर लौटने का एक आशा की किरण कुशीनगर सांसद विजय कुमार दूबे के एक प्रयास से लगा।
जिसमे उन्होंने एक ऑनलाइन लिंक फार्म उपलब्ध कराते हुये कहा कि जो लोग कुशीनगर लोकसभा से है वह फार्म भरे उनकी जानकारी इकट्ठा कर शासन को भेज वापसी के लिये मांग होगी।
4 से 5 दिनों में देखते ही देखते करीब 45 हज़ार लोगों ने फॉर्म भरा,साथ ही अलग अलग विधानसभा के विधायक द्वारा भी लिंक उपल्ध कराया गया।
इसी बीच प्रदेश सरकार ने भी जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से फार्म भरवाना शुरू करा दिया।
जहाँ भारी तादात में लोगों ने ऑनलाइन पंजकृत कराया परन्तु लगभग 01 सप्ताह बीतने के बाद भी,उन्हें सरकार की तरफ से पहल में देरी होता देख परेशान हो उठे है।
इस बीच हमें सैकड़ो लोग मैसेज करते है, फ़ोन करते है उनकी बातें सुन मन विचलित हो जाता है।वह अपनी परेशानी बताते कहते हुए रोने लगते है।
किसी के परिवार में कोई गंभीर बीमार है, किसी के पास राशन नही है, कोई कई दिनों से खाना नही खाया,किसी के पास पैसा नही है,मकान मालिक किराया मांग रहा,लोकल परेशान कर रहे…
आख़िर में सब यही कहते सर फार्म भर दिया है हमें कब बुलाया जायेगा,बहुत परेशान है…मदद कीजिये
हमारी इन सभी की तरफ से सरकार से निवेदन है की जिन्होंने ऑनलाइन पंजकृत कराया है इनके लिये ट्रेन या बस का इंतज़ाम कर जल्द से जल्द इनको घर भेजा जाये।
आवश्यक सूचना : अगर आपने जनसुनवाई पोर्टल पर कुशीनगर आने के लिये पंजकृत कराया है तो,अपना अपना आवेदन संख्या और मोबाइल नंबर दर्ज कर status देख सकते है।
लिंक नीचे है क्लिक करें।
http://jansunwai.up.nic.in/complaintCovidTracker