कुशीनगर : सेवरही थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।जिसमे एक परिवार की महिलाएं एक व्यक्ति पर हमला करती दिख रही है।
साथ ही वहाँ मौजूद सेवरही थाने के सिपाही पर भी डंडों से हमला किया जाता है।जहां से वह किसी तरह निकल भागते दिख रहे है।
साथ ही इसी परिवार के महिला द्वारा सिपाही पर घर मे घुसकर बदतमीजी करने का आरोप लगाया है।
इस मामले पर आज पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह द्वारा बयान जारी कर बताया गया कि सेवरही थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में पड़ोसियों के आपसी विवाद था।
इसी में एक महिला द्वारा पड़ोसी की सायकिल घर मे रखने की शिकायत पर थाने से एक सिपाही महिला से सायकिल दिलवाने गया था।
जहां महिला व उसके परिजनों द्वारा समन्धित व्यक्ति अनिल कुमार गुप्ता से मारपीट की गयी।जिसमे धारा 151 के तहत कार्यवाही की गई है।
साथ ही महिला ने आरोप लगाया गया है कि सिपाही द्वारा घर मे बदतमीजी की गई है।जिसकी जांच सीओ को सौंपी गई है।
थाना सेवरही क्षेत्रान्तर्गत हुए वीडियो वायरल के संबंध में बाईट देते पुलिस अधीक्षक कुशीनगर #UPPolice @adgzonegkr @diggorakhpur pic.twitter.com/CA2nuuk786
— Kushinagar Police (@kushinagarpol) October 10, 2020