Thursday, June 8, 2023
Homeकुशीनगर समाचारतरयासुजानतरयासुजान थाना क्षेत्र में पति-पत्नी की निर्मम हत्या, शव को पोस्टमार्टम के...

तरयासुजान थाना क्षेत्र में पति-पत्नी की निर्मम हत्या, शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया

कुशीनगर : बीती रात तरयासुजान थाना क्षेत्र के गांव परसौनी बुजुर्ग में पति-पत्नी की गला रेतकर निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है।

साथ ही उनकी बेटी भी इसमें घायल बतायी जा रही है।वही सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज,जांच पड़ताल में जुटी है।

इस मामले में जानकारी सामने आयी है कि इस परिवार को एक अपराधी किस्म के व्यक्ति द्वारा इनको जान से मारने की धमकी दी जा रही थी।

जिस पर इन्होंने पुलिस में शिकायत की परन्तु पुलिस द्वारा केवल हल्के धाराओं में चालान कर छोड़ देने की बात सामने आया है।

marg software kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular