आखिरी दिन केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह रामकोला में तथा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी पडरौना में…

0
628

कुशीनगर : 19 मई को होने वाले मतदान के लिये आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जायेगा इस लिये सभी चुनावी मैदान में उतरी पार्टिया आखिरी दिन अपने-अपने प्रत्याशी के लिये जनसमर्थन जुटाने का प्रयाश लगातार कर रही है

कुशीनगर न्यूज़ पर अपना विज्ञापन लगाये.

आज कुशीनगर में आखिरी दिन बीजेपी के प्रत्याशी विजय दुबे के लिये केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह दोपहर में रामकोला कस्बा स्थित कांशीराम मिनी स्टेडियम में जनसभा करेगे जिसके लिये तैयारी पूरी हो चुकी है.वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी आरपीएन सिंह के लिये कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा पडरौना में रोड शो करेगी जो पडरौना दरबार से शुरू होकर नगर विभन्न इलाकों से गुजरेगा .

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.