Thursday, January 23, 2025
Homeकुशीनगर समाचारकप्तानगंजमोदी की एक ही जाति है वो है गरीब प्रधानमंत्री मोदी कप्तानगंज...

मोदी की एक ही जाति है वो है गरीब प्रधानमंत्री मोदी कप्तानगंज की रैली में, विपक्ष पर जमकर बोला हमला…

कुशीनगर – पीएम मोदी ने कप्तानगंज की कानोडिया इंटर कॉलेज मैदान में रैली की शुरुवात भोजपुरी में लोगों को अभिवादन कर शुरुवात की तथा कश्मीर में सेना  की कार्यवाही में आतंकवादियों की मौत की खबर देते हुऐ बताया कि पुरा विपक्ष रो रहा है चुनाव के दिन क्यों मारा। राजस्थान राज्य के अलवर में हुए दलित महिला से सामूहिक रेप के मामले में कांग्रेस और बसपा पर जोरदार हमला बोला तथा बसपा मुखिया सुश्री मायावती को कहा की अलवर के मामले पर घड़ियाली आसू मत बहाये अगर सही कुछ करना है तो कांग्रेस सरकार की सरकार से अपना समर्थन वापसी क्यो नहीं करती साथ ही उन्हें गेस्ट हाउस कांड का याद कराया।

विपक्षी के जाति के हमले पर अपने को कहा कि मैं अति पिछड़ा वर्ग से बताते हुए कहा कि मोदी की एक ही जाति है वो है गरीब , अपनी सरकार में जनधन, आयुष्मान योजना, रसोई गैस, शौचालय आदि कार्य को गिनाया तथा विपछ की सरकार और सपा बसपा को महामिलावटी बताते हुये केवल भस्टाचार करने का आरोप लगाया। इंसफ्लाइट्स के फैलने में रोकने के प्रयास के तहत टीका कराने श्रेय लिया, गन्ने किसानों पर बात रखते हुए पीएम ने कहा कि भविष्य में गाडियां एथीनाल से चलने का बताया जिसके लिए कारखाने लगाये जायेगे जिसका फायदा किसानों को होगा। हालाकि यहां के बंद पड़े चीनी मिल पर कुछ नहीं कहा। वही पूर्व में बौद्ध सर्किट के तहत कुशीनगर को भी जोड़ने और सुविधाओ के बारे में कहा कि रोड और रेलवे पर कार्य चल रहा है एयरपोर्ट के मामले पर बस यह कहा कि इस पर कार्य जारी है।

इस दौरान मंच पर पीएम मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, कुशीनगर, महराजगंज, गोरखपुर, के बीजेपी प्रत्याशी ,व विधायक नेता आदि लोग मौजूद रहे।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular