देवरिया : कांग्रेस युवा नेता हार्दिक पटेल मंगलवार को जिले के पथरदेवा में कांग्रेस प्रत्याशी नियाज अहमद के लिये आयोजित रैली में भाग लिया तथा कांग्रेस के प्रत्याशी को वोट देने की अपील की त्तथा पीएम मोदी और बीजेपी पर जोरदार हमला बोलते हुये कहा की देश ने नौजवानों किसानों ने जिसे माँ गंगा का बेटा समझा था वह अंबानी अडानी के लिये काम करने वाला व्यक्ति है अगर इनका कर्जा माफ़ हो सकता है तो देवरिया के किसानों का क्यों नहीं.जिस गुजरात माडल पर आप लोगों ने 2014 में कलराज मिश्रा को जिताया था वहा के 16 हजार गाँवो में पिने और सिचाई के लिये पानी नहीं है.
साथ ही यहाँ के सांसद कलराज मिश्र पर कहा की उन्होंने यहाँ की जनता के लिये कभी भी संसद में आवाज नहीं उठाया कोई कार्य नहीं किया इस लिये उन्हें उनकी पार्टी ने बैठा दिया इस बार कांग्रेस ने ऐसे प्रत्याशी को उतारा है जो आपकी समस्यों को समझेगा तथा संसद में आवाज उठाएगा. यदि आपको लग रहा है कि इस बार भी भाजपा की सरकार बन रही है तो आप दिमाग से निकाल दीजिए.क्योंकि सभी ने तय किया है कि 2019 की सरकार फिर से कांग्रेस की सरकार बनने वाली है.