कुशीनगर : आखिर स्कार्पियो प्रकरण को मीडिया और सोशल मीडिया में ख़बर आने पर इसकी सच्चाई जानने आइजी गोरखपुर जयनारायण सिंह को शराब तस्करी के मामले संदिग्ध बनी कसया थाना का देर रात दौरा करना पड़ा।
जहाँ उन्होंने मातहतो से जानकारी प्राप्त की तथा पूरे प्रकरण की जाँच अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर गौरव बंशवाल को सौप दी जिन्हें आज जाँच कर रिपोर्ट सौपना है।
कसया थाने में देर रात पत्रकारों से बातचीत में कहा कि स्थानीय थाने की भूमिका अवैध शराब तस्करी को लेकर प्रश्न उठे है जिसकी जाँच करायी जा रही है रिपोर्ट मिलने पर कार्यवाही सुनिश्चित होगी।
क्या है स्कार्पियो प्रकरण ?
दरअसल कसया पुलिस ने आज एक अवैध शराब लदे ट्रक से शराब सहित एक व्यक्ति को पकड़ा परन्तु ट्रक के साथ एक स्कार्पियो गाड़ी भी पकड़ी गयी जिसके बारे में कुछ नही बताया गया।
हालांकि उसकी तस्बीर कैमरों में कैद हुई जो मीडिया और सोशल मीडिया में तेजी से फैला जिसका जबाब देने से अधिकारी बचते रहे इस स्कार्पियो के बारे में आरोप लग रहे है कि यह वाहन कसया एसओ का निजी वाहन है जिसमे शराब लोड था जिसे ट्रक के साथ ही पकड़ा गया परन्तु इसका कही जिक्र नही किया गया गया।
अब इसी प्रकरण की जाँच होनी है जिसमे कसया एसओ व थाने की भूमिका अवैध शराब तस्करी की जाँच होगी, अब देखना है जाँच की रिपोर्ट में क्या आता है, विभाग बचाता है या लटकाता है।