Thursday, April 25, 2024
Homeकुशीनगर समाचारकसयाकुशीनगर एयरपोर्ट की भूमि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को हस्तांतरित

कुशीनगर एयरपोर्ट की भूमि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को हस्तांतरित

कुशीनगर : कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की भूमि शुक्रवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मंजूरी के बाद एयरपोर्ट की 

587.5920 एकड़ भूमि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया(AAI) को 

निबंधन कार्यलय में जिले के प्रशासनिक अधिकारियों, यूपी नागरिक व उड्डयन विभाग के अधिकारी की मौजूदगी में हस्तांतरित हो गयी।

अब कुशीनगर एयरपोर्ट की भूमि पर पूर्ण रूप से एएआई का अधिकार हो गया है।

अब उम्मीद की जा रही है कि बाकी का कार्य एएआई पूर्ण करा केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित तीन लखनऊ- कुशीनगर-बोधगया रूट पर उड़ान जल्द शुरू होगा।

इस रुट पर उड़ान की जिम्मेदारी टर्बो एविएशन को मिली हुई है।

गौरतलब है कि भूमि हस्तांतरित करने के लिये प्रदेश सरकार ने कैबिनेट की बैठक में स्टांप व पंजीयन शुल्क में छूट प्रदान करने का प्रस्ताव पास किया था, जिसे आगे बढ़ाते हुए स्टांप व पंजीयन विभाग ने छूट के लिये प्रस्ताव को राज्यपाल की मंजूरी के लिये भेजा गया।

जहाँ से सहमति मिलने के बाद बाकी की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी।

 

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular