कुशीनगर : सोमवार को नारायणी नदी के भारी उफ़ान से तमकुहीराज के अहिरौली दान बंधे पर पड़ने वाले एक दो मंजिला इमारत देखते-देखते जल समाधि ले ली।
यह सब वहां पर मौजूद युवकों ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
नदी के भारी उफ़ान और बंधे की कटान देख भवन के मालिक पहले ही सारा सामान निकाल सुरक्षित जगह पर चले गये थे।
Advertiseing
इसके पूर्व नारायणी नदी अमवाखास बंधे पर तबाही मचा चुकी है जहाँ से लोगों को सुरक्षित स्थान पर विस्थापित होना पड़ा है।
वीडियो देखे.
नारायणी का कहर दो मंजिला इमारत हुआ विलीन। pic.twitter.com/lDEFedxkuA
— Kushinagar News (@kushinagarnews) October 1, 2019