देवरिया में एक मासूम समेत 14 लोग मिले कोरोना पाज़िटिव…

0
1323

देवरिया-रविवार को जिले में एक मासूम समेत 14 लोग कोरोना पाज़िटिव पाये गये है। इसी के साथ मरीजों की संख्या हुई 50।इसमें से 5 लोग स्वस्थ हो चुके है।

रविवार को आये 14 पॉजिटिव रिपोर्ट में 6 लोग लक्ष्मीपुर तरकुलवा के रहने वाले है।जिनमे एक 1 वर्ष का मासूम भी शामिल है।

नीचे 14 लोगो की सूची दी गयी है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.