Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार हाटा हाटा में आकाशीय बिजली गिरने से मां और बेटे की मौत

हाटा में आकाशीय बिजली गिरने से मां और बेटे की मौत

0
2084

कुशीनगर : शुक्रवार सुबह आये तेज आंधी व बारिश में हाटा कस्बे का एक गरीब परिवार आकाशीय बिजली की चपेट में आने से खत्म हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार हाटा कोतवाली के करमहा वार्ड नं 3 में खाली जगहों पर प्लास्टिक का घरनुमा बना कई नट परिवार रहते है।

आज सुबह जब तेज बारिश हुई तो अपने प्लास्टिक तने घर मे माँ व बेटे छुपने गये परन्तु उसी दौरान तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरने से माँ बेटे की मौत हो गयी।

Advertiseing

हादसे की जानकारी होने पर स्थानीय विधायक पवन केडिया भी मौके पर पहुँचे और अधिकारियों को सूचित करवाया।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS