कुशीनगर : शुक्रवार सुबह आये तेज आंधी व बारिश में हाटा कस्बे का एक गरीब परिवार आकाशीय बिजली की चपेट में आने से खत्म हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार हाटा कोतवाली के करमहा वार्ड नं 3 में खाली जगहों पर प्लास्टिक का घरनुमा बना कई नट परिवार रहते है।
आज सुबह जब तेज बारिश हुई तो अपने प्लास्टिक तने घर मे माँ व बेटे छुपने गये परन्तु उसी दौरान तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरने से माँ बेटे की मौत हो गयी।
हादसे की जानकारी होने पर स्थानीय विधायक पवन केडिया भी मौके पर पहुँचे और अधिकारियों को सूचित करवाया।