कुशीनगर (प्रभात):25 सितम्बर को जारी शासनादेश में प्रदेश भर के नये 88 रूटों पर परिवहन निगम की बस चलाने की मंजूरी मिली है जिनमे कुशीनगर जनपद तीन रूट भी शामिल है जिनकी मांग लगातार विगत कई वर्ष से हो रही थी.
जिनमे कोटवा-बनरहा मोड़ – तमकुही रोड –पिपराघाट तक , जटहा – पडरौना – रामकोला – परतावल तक, तथा रामकोला – रगड़गंज – मथौली – हाटा – देवरिया तक रूट शामिल है.
ये सभी जिले के प्रमुख मार्ग में शामिल है जहा अभी तक रोडवेज की बसे अभी तक स्थाई रूप से सेवा में नहीं थे परन्तु अब आने वाले दिनों में रोडवेज बस चलने से लोगो को काफ़ी सहूलियत होगी.