Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार तरयासुजान तरयासुजान के रामपुर बंगरा प्रकरण पर मानवाधिकार आयोग ने यूपी सरकार व...

तरयासुजान के रामपुर बंगरा प्रकरण पर मानवाधिकार आयोग ने यूपी सरकार व डीजीपी को नोटिस भेजा

0
1436
Kushinagar news

लखनऊ : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग(एनएचआरसी)ने स्वतः संज्ञान लेकर कुशीनगर के तरयासुजान थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव रामपुर बंगरा में युवक को ग्रामीणों द्वारा कानून अपने हाथ मे लेकर,

पुलिस की मौजूदगी में पीटते हुये मारने के मामले में यूपी सरकार और पुलिस प्रमुख डीजीपी को नोटिस जारी किया है।

जिसका जबाब यूपी सरकार और डीजीपी को चार सप्ताह में देना है।

Advertiseing

क्या है मामला – 

सोमवार को रामपुर बंगरा गांव के सुधीर सिंह नाम के अध्यापक को एक युवक जिसका नाम आर्यमान  गोरखपुर का रहने वाला था।

उसने उनके घर मे गोली मारकर हत्या कर दी जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे घेर लिया तथा पुलिस को सूचना दिये।पुलिस के पहुँचने पर उसे अपने कब्जे में ले लिया गया।

परन्तु नाराज ग्रामीणों ने पुलिस के कब्जे से उसे मुक्त कर पीट पीटकर उसको मार डाला।

 

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS