Tuesday, January 14, 2025
Homeकुशीनगर समाचारसी0टी0आई अनुदेशक का लखनऊ में प्रदर्शन

सी0टी0आई अनुदेशक का लखनऊ में प्रदर्शन

img-20160920-wa0001

कुशीनगर: आ0टी0ई0 अनुदेशक भर्ती 2014 में 2498 सीटो पर भष्टाचार के खिलाफ प्रदेश भर के CITS/CTI प्रशिक्षित बेरोजगार अनुदेशको का प्रशिक्षण एव सेवायोजन निदेशालय पर अनिश्चितकालीन धरना 19 तारीख से चल रहा है।
इसमे कुशीनगर जिले के संगठन जिला मंत्री श्री हरेन्द्र वर्मा की अगुआई में प्रदर्शन में जिले के अनुदेशक गये हुऐ है।यह जानकारी संगठन के मंत्री के तरफ से दी गयी है।साथ ही प्रदेश भर के सी0टी0आ ई अनुदेशको से लखनऊ पहुचने की अपील की गयी है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular