कुशीनगर : हाटा कोतवाली क्षेत्र में बाईक सवार बदमाशों ने कैश वैन को पीछा कर ड्राइवर पर फायर कर 1 करोड़ से अधिक रुपयों की धनराशि को लूटने का मामला सामने आया है।कैश वैन पेट्रोल पम्प व अन्य जगहों से पैसा इक्कठा कर जा रहा था,वहीं ड्राईवर की की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसका इलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।वही लूट की बड़ी वारदात के बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुँच जाँच पड़ताल कर रहे है।
इस लूटकांड पर एसपी राजीव नारायण मिश्र का मीडिया से बात रखते बाइट देखे….
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=rWD3YpUOyv8[/embedyt]