प्रयागराज : अलाहादादपुर निवासी कृषक कप्तान सिंह के बेटे वीरेश राजपूत ने एक वर्ष कड़ी मेहनत करके सतलज जल विद्युत निगम में कनिष्ठ अभियंता पद पर सफलता प्राप्त की । अपनी सफलता का श्रेय एक्सीलेंट विजन के अध्यापको तथा अपनी मम्मी राजकुमारी को देते हैं। राजकीय पॉलिटेक्निक गाजियाबाद से सिविल डिप्लोमा करने के उपरांत सलोरी प्रयागराज कर तैयारी की। वीरेश की सफलता में उसके भाई अर्जुन का बहुत योगदान रहा । जो कि प्राइवेट नौकरी कर के घर एवं पढ़ाई का खर्च चलाते हैं।
वीरेश ने कहा कि सलोरी में जेई की तैयारी का अच्छा माहौल है ,डिप्लोमा के उपरांत सरकारी तथा अर्ध सरकारी संस्थाओं में रोजगार की अपार संभावनाएं है। आज के प्रतियोगियों के लिए मैं एक संदेश देना चाहता हूं टेक्निकल तथा नान टेक्निकल सब्जेक्ट पर बराबर अध्ययन की जरूरत है ।वीरेश की सफलता पर पुष्पेंद्र कुमार ,सतीश वर्मा , पालीटेक्निक के शंकर सर , अरहम सिद्दीकी ,रवीन्द्र पटेल ने हर्ष जताया ।
सिद्दीकी सर प्रयागराज,चीफ मेंटर,एक्सीलेंट विजन टेक्निकल अकैडमी प्रयागराज