कुशीनगर : रविवार को कुशीनगर थाई क्लीनिक में आकांक्षा समिति की तरफ से आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुये डीएम आंद्रा वामसी ने कहा की जिले में 250 यूनिट का ब्लड बैंक स्थापित करने की कार्रवाई अंतिम दौर में जिसकी स्वीकृति मिलने पर जिला चिकत्सालय बल्ड बैंक की क्षमता बढ़ जाएगीं जिससे जिले के लोगों को काफ़ी सहूलियत होगी,अभी जहा केवल 50 यूनिट ब्लड रखने की व्यवस्था है.
इस दौरान डीएम आंद्रा वामसी सहित 200 लोगों बल्ड डोनेट किया.