कुशीनगर में धारा 144 लागू

0
760

कुशीनगर: कुशीनगर प्रशासन ने जिले में धारा 144 लागू कर दिया है ऐसा  त्योहारों के मद्देनजर जनपद में आए दिन हो रहे धरना प्रदर्शन, रोड या रेल चक्का जाम आदि शांति व्यवस्था तथा लोकशांति भंग न हो इसके लिए भादप्र संहिता की धारा 144 के तहत रोक लगाया गया है। कहीं सार्वजिनक स्थान पर बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन या चक्का जाम करने पर संबंधित के खिलाफ शांति भंग के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.