Tuesday, December 5, 2023
Homeकुशीनगर समाचारकुशीनगर में लक्ष्मी टाकिज के मालिक की बीवी की सिनेमा हाल परिसर...

कुशीनगर में लक्ष्मी टाकिज के मालिक की बीवी की सिनेमा हाल परिसर में हत्या

कुशीनगर : मंगलवार शाम को कसया के सपहा रोड स्थित लक्ष्मी टाकिज के मालिक की पत्नी की का सर पर हमला कर हत्या कर दि गयी.

तथा मौके से पुलिस को सुराग के रूप में लोहे का रॉड , मफलर और जैकेट बरामद किया है.इस घटना को लेकर पुरे कसया कस्बे में चर्चा का विषय बना हुआ है.

खबर के अनुसार कसया के लक्ष्मी टाकिज के मालिक पवन कुमार तुलस्यान जो इस समय बंद पड़ा है. हाल के पीछे पवन अपन पत्नी व दो बेटियों के साथ रहते हैं.

उनकी पत्नी की हत्या कर सिनेमाहाल के परदे के नजदीक की गयी थी खबर पाकर एसपी राजू बाबू सिंह व एएसपी लाल साहब यादव ने भी मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी प्राप्त की.

पुलिस इस हत्याकांड को सुलझाने में लग गयी है जिससे बहुत जल्द खुलासे की उम्मीद है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular