कुशीनगर : मंगलवार शाम को कसया के सपहा रोड स्थित लक्ष्मी टाकिज के मालिक की पत्नी की का सर पर हमला कर हत्या कर दि गयी.
तथा मौके से पुलिस को सुराग के रूप में लोहे का रॉड , मफलर और जैकेट बरामद किया है.इस घटना को लेकर पुरे कसया कस्बे में चर्चा का विषय बना हुआ है.
खबर के अनुसार कसया के लक्ष्मी टाकिज के मालिक पवन कुमार तुलस्यान जो इस समय बंद पड़ा है. हाल के पीछे पवन अपन पत्नी व दो बेटियों के साथ रहते हैं.
उनकी पत्नी की हत्या कर सिनेमाहाल के परदे के नजदीक की गयी थी खबर पाकर एसपी राजू बाबू सिंह व एएसपी लाल साहब यादव ने भी मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी प्राप्त की.
पुलिस इस हत्याकांड को सुलझाने में लग गयी है जिससे बहुत जल्द खुलासे की उम्मीद है.