देवरिया : गुरुवार को एसओ रामपुर कारखाना अपने हमराह Si दुर्गा प्रसाद पाण्डेय ,काo आशुतोष, सफदर अली, राजेश चौधरी वाहन चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान बैतालपुर की तरफ से आ रहे दो लोगों को जांच के लिये रोका गया जिनके पास से पाँच किलो गांजा पकड़ा गया।
पकड़े गये व्यक्तिओ के नाम अरविंद यादव पुत्र नथुनी यादव गांव सुन्दरपुर थाना बघोचघाट जनपद देवरिया, तथा प्रदुम्न गुप्ता पुत्र सोहन गुप्ता निवासी खडाइच थाना रामपुर कारखाना है।