कुशीनगर : जिले के फाजिलनगर कस्बे में शनिवार सुबह हजारों लोगों ने पाकिस्तान द्वारा फैलाये जा रहे आतंकवाद व जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुये सीआपीएफ के जवानो पर हुये फिदायीन हमले के ख़िलाफ़ एक कतार में खड़े होकर तिरेंगे के साथ माँ भारती के जय घोष के साथ हुये पुरे कस्बे में मार्च करते हुये पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे के साथ अपना विरोध जताया.
इस दौरान कस्बे के सभी व्यापारियो ने अपनी दुकान बंद कर समर्थन करते हुए एतिहासिक विरोध में अपनी भागदारी की,इस मार्च में सभी धर्मो,उम्रों के लोगों ने भाग लिया तथा पाकिस्तान पर कड़ी कार्यवाही की मांग सरकार से लोगों ने की.