Monday, January 13, 2025
Homeकुशीनगर समाचारसपा का टिकट फाइनल होते ही पूर्व सांसद का बगावत, लोकसभा चुनाव...

सपा का टिकट फाइनल होते ही पूर्व सांसद का बगावत, लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की

कुशीनगर : कुशीनगर सीट से सपा बसपा गठबंधन के उम्मीदवार नथुनी प्रसाद कुशवाहा का नाम फाइनल होते ही अपने आप को मजबूत दावेदार माने जाने वाले पूर्व सांसद बालेश्वर यादव ने बगावती तेवर अपना लिया है उनका आरोप है कि पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी बनाने का आश्वासन

दिया था परन्तु टिकट नही दिया गया इससे आहत होकर वह कुशीनगर से ही लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कह रहे है।अगर बालेश्वर यादव बगावत कर चुनाव मैदान में उतरते है तो सपा बसपा को वोटों का नुकसान होगा।जिसका सीधा फायदा अन्य पार्टियों को होगा अब देखना है सपा कैसे इस समस्या से निपटती है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular