महाराजगंज : जिले के फरेंदा-धानी मार्ग के छितही चौराहे पर फिनो बैंक संचालक को सोमवार को दिनदहाड़े गोली मारकर बेखोफ़ बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया,जिसमे संचालक चतुर्भुजी गौतम की मौके पर ही मौत हो गयी.दिनदहाड़े हत्या कर लूट के मामले से लोगों में भारी रोष है.
Related News