देवरिया : शुक्रवार को गौरी बाजार थाना क्षेत्र के बिरवा गाँव में जंगल से भटक कर एक घर में घुस गया जिसके बाद पुरेगाँव इलाके में ख़बर फ़ैल गयी लोगों में इसको लेकर दहसत कायम हो गया लोगों ने किसी तरह उसे कमरे में बंद कर चारों तरफ से घेराबंदी कर पुलिस और वन विभाग को सूचित किया.
मौके पर पहुची वन विभाग और पुलिस की टीम काफ़ीप्रयाश के बाद जाल के माध्यम से किसी तरह पकड़ कर ले गयी उसके बाद गाँव वालो ने राहत की साँस ली.