Sunday, April 13, 2025
Homeकुशीनगर समाचारहाटाकुशीनगर में कोरोना का पहला पॉजिटिव मामला सामने आया...

कुशीनगर में कोरोना का पहला पॉजिटिव मामला सामने आया…

कुशीनगर :  ग्रीन जोन (Green Zone) में शामिल जिला अब ऑरेंज जोन(Orange Zone) में आ चुका है।कुशीनगर में पहला कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है।

मिले जानकारी के अनुसार कानपुर (Kanpur) से कुछ दिन पूर्व एक 16 वर्षीय लड़की (Girl) जिले में आयी थी।जिले में आने के बाद  जांच में संदिग्ध मिली थी।

जिसकी अब रिपोर्ट आयी जिसमे वह कोरोना पॉजिटिव (corona pogitive) पाई गई है।लड़की हाटा कोतवाली (hata kotwali) क्षेत्र बेलवनिया ढाढा खुर्द की रहने वाली है।रिपोर्ट की पुष्टि सीएमओ कुशीनगर (cmo kuushinagar) ने मीडिया से की है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular