कुशीनगर:रविवार को पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है । स्वाट टीम व थाना तरया सुजान पुलिस के जॉइंट कारवाही में बड़ी मात्रा में स्प्रीट (जिसका उपयोग शराब बनाने में होता है) बरामद किया गया है इस समन्ध में पुलिस ने प्रेस वार्ता में बताया । मिली जानकारी के अनुसार उप निरीक्षक स्वाट प्रभारी नवीन सिंह तथा थानाध्यक्ष तरया सुजान द्वारा तमकुहीराज ओवरब्रिज टाटा होटल के बगल में खड़े 2 टैंकर (जिसमे स्प्रीट लदा था) उसको ड्रम में भरा जा रहा था उसी दौरान पुलिस ने दबिस कर अभियुक्त दिलीप कुमार पुत्र शिव प्रसाद,मुन्ना खा पुत्र अकलिम खा,किशोर यादव पुत्र भुलई यादव को गिरफ्तार कर लिया तथा उनके विरुद्ध मु०अ०स०-16 धारा-60/62 आबकारी अधि० 272 में मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस ने वहा से 2 टैंकर लगभर 40000 लीटर स्प्रीट,एक पिकप,एक बोलेरो,20 ड्रम बरामद की है।पुलिस के अनुसार बरामद स्प्रीट का अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 02 करोड़ 40 लाख रूपये है।एक लीटर स्प्रीट में 10 लीटर शराब तैयार होता है इस लिहाज से पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।