Tuesday, January 14, 2025
Homeअन्यगुस्से में सीएम अखिलेश, अपने दो मंत्रियों को निकाला!

गुस्से में सीएम अखिलेश, अपने दो मंत्रियों को निकाला!

download

लखनऊ:मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चुनाव के करीब आते ही एक्शन में नजर आ रहा है. आज उन्होंने एक बड़ा फैसला लेते हुए भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे मंत्रियों को बर्खास्त कर दिया. मुख्यमंत्री ने कोयला और खनन मंत्री गायत्री प्रजापति और पंचायती राज मंत्री राज किशोर सिंह को बर्खास्त कर दिया. मुख्यमंत्री ने दोनों की बर्खास्तगी के लिए राज्यपाल राम नाईक को लेटर भेजा है.

लगातार दो मंत्रियों के बर्खास्तगी से पुरे राज्य में हंगामा मच गया. कहा जा रहा है कि अखिलेश यह एक डेमैज कंट्रोल का प्रयास है. इससे पहले हाईकोर्ट ने खनन घोटाले मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए थे. जिसके बाद आज मुख्यमंत्री ने यह कदम उठाया है.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular