Tuesday, December 17, 2024
Homeब्लॉगCMS & ED कोर्स अब गाजीपुर, बलिया, मऊ, जौनपुर सहित यूपी के...

CMS & ED कोर्स अब गाजीपुर, बलिया, मऊ, जौनपुर सहित यूपी के लिये उपलब्ध

CMS & ED कोर्स अब गाजीपुर, बलिया, मऊ, जौनपुर सहित यूपी के लिये उपलब्ध

नमस्कार, हम यहां CMS & ED (सीएमएस & ईडी) कोर्स के बारे में जानेंगे, साथ ही इसके लिये योग्यता, कोर्स समय, फ़ीस व संस्थान के बारे में जानेंगे।

CMS & ED का Full Form क्या है ?:

CMS & ED का फुल फॉर्म English में Community Medical Services & Essential Drug होता है। तथा हिन्दी मे इसे सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाएं एवं आवश्यक औषधि कहते है जिसे जन स्वास्थ्य पाठ्यक्रम नाम से भी जाना जाता है।

CMS & ED क्या है ?:

CMS & ED (सीएमएस & ईडी) कोर्स 18 महीनें का डिप्लोमा पाठ्यक्रम है। जिसमें प्रवेश के लिये 10th पास होना अनिवार्य है।

इस डेढ़ वर्ष के पाठ्यक्रम में प्राथमिक चिकित्सा, उपचार, निवारण व आवश्यक दवाओं के बारे पढ़ाई जाती है।

CMS & ED Course Inquiry Online Form Click here

CMS & ED से फ़ायदा:

यह 18 महीनें का पाठ्यक्रम आपको CMS & ED या जन स्वास्थ्य पाठ्यक्रम में डिप्लोमा प्रदान करता है। जो Indian Health and Education Council,New Delhi द्वारा Approved एवं माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक महत्वपूर्ण निर्णय में संक्रामक रोगों सहित सभी रोगों में प्राथमिक चिकित्सा का कार्य रजिo चिकित्सक के निरीक्षण में करने को मान्य किया है।

CMS & ED के फ़ीस (cms and ed course fees):

इस 18 माह के इस डिप्लोमा पाठ्यक्रम के 22 से 50 हज़ार तक फ़ीस अलग अलग संस्थान में हो सकते है।

क्या CMS & ED कोर्स गाजीपुर, बलिया, मऊ, जौनपुर सहित यूपी के लिये उपलब्ध है ?:

जी हा, बिल्कुल अगर आप यूपी के जनपद गाजीपुर और उसके आस पास जनपद जैसे मऊ, वाराणसी,बलिया, जौनपुर, चंदौली इत्यादि से है तो आपके बेहद नजदीक CMS & ED कोर्स कराने वाला संस्थान गाजीपुर शहर में मौजूद NIT EDUCATION है।

जो भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान है जो लगातार विगत 11 वर्ष से सेवा में है।जो इस कोर्स को रेगुलर और डिस्टेंस माध्यम से कराते है।

क्या पूर्व से प्रेक्टिस कर रहे व्यक्ति कोर्स कर सकते है ?

जी, हा अगर आप 10th पास है तो आप अवश्य कर सकते है।इनके लिये तो यह वाकई वरदान है जिनके पास प्राथमिक चिकित्सा के लिये कोई वैध सर्टिफिकेट नही है।

CMS & ED के लिये आवश्यक दस्तावेज :

  • आधार कार्ड
  • हाईस्कूल मार्कसीट व सनद
  • फ़ोटो

CMS & ED एजुकेशन संस्थान : 

CMS & ED संस्थान का नामNIT EDUCATION
CMS & ED Cource Inquiry FormClick here
Offical Website :Click here

CMS & ED Course Inquiry Online Form Click here

CMS & ED Institute
CMS & ED Full Form ?

CMS & ED का फुल फॉर्म English में Community Medical Services & Essential Drug होता है। तथा हिन्दी मे इसे सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाएं एवं आवश्यक औषधि कहते है

CMS & ED क्या है ?

CMS & ED (सीएमएस & ईडी) कोर्स एक वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम है। जिसमें प्रवेश के लिये 10th पास होना अनिवार्य है।

CMS & ED फ़ीस (cms and ed course fees) ?

इस 18 माह के डिप्लोमा पाठ्यक्रम के 22 से 50 हज़ार तक फ़ीस अलग अलग संस्थान में हो सकते है।

CMS & ED कोर्स पुरे यूपी के लिये उपलब्ध है ?

जी, हां बिल्कुल

cms & ed course institute website ?

www.nitghazipur.in

क्या CMS ED Course रेगुलर और प्राइवेट माध्यम से कर सकते है ?

जी हां , www.nitghazipur.in द्वारा रेगुलर और प्राइवेट दोनों माध्यम से कराया जाता है .

cms ed course in ugc approved centre :

cms ed registration in up :

cms ed course details in hindi, cms ed course eligibility, cms ed admission 2022, cms ed doctor clinic, cms ed course distance learning, cms ed diploma, cms ed course books, cms and ed course fees, cms ed online course, cms ed course qualification, cms & ed course details, cms ed course information, cms ed eligibility criteria,cms & ed course in ghazipur, cms & ed course in ballia, cms & ed course in mau, cms & ed course in jaunpur, cms & ed course in deoria, cms & ed course in kushinagar, cms & ed course in varanasi, cms & ed course in chandauli, cms & ed course institute in up(Uttar pradesh), सीएमएस ईडी कोर्स डिटेल्स इन हिन्दी, cms & ed institute, cms & ed course institute in ghazipur ballia mau jaunpur deoria varanasi azamgarah chandauli gorakhpur kushinagar prayagraj(allahabad) lucknow bhadohi sitapur sonbhdra, सीएमएस एड उत्तर प्रदेश, cms ed course in ugc approved centre, cms ed registration in up, medical practitioner, medical diploma course, short medical course,

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular