26 मुकदमों का वान्टेड अभियुक्त को कसया पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
518

wanted

कुशीनगर:जिले में बन माफिया नाम से मसहुर वांछित अभियुक्त को पकड़ने में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। रिपोर्ट के अनुसार आज सोमवार को थाना कसया पुलिस ने वन माफिया उर्फ़ रमाशंकर पुत्र भागीरथी को गिरफ्तार कर लिया गया पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश कर रही थे उसके उपर 26 मुक़दमे दर्ज है। जिसके कब्जे से 12 बोर कट्टा व 02 अदद जिन्दा कारतुस व 07 बोटा सागौन की लकड़ी डीसीएम पर लदी हुई बरामद किया गया।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.