कुशीनगर (प्रभात):कसया थाना पुलिस को एक मुठभेड़ में तीन शातिर अन्तर्राजीय वाहन चोर गैंग के तीन सदस्यो को पकड़ने में कामयाबी मिली है जिनके पास असलहे सहित चोरी की बोलेरो गाड़ी बरामद की गयी है.
मिली जानकारी के अनुसार कसया थाना पुलिस ने मुखबिर से प्राप्त सूचना पर हाईवे स्थित पकवा इनार के पास एक मुठभेड़ के दौरान तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिनमें दो की पहचान बाराबंकी जिले के राहुल पुत्र रामलाल सा0- कुसुम्भा थाना देवां तथा धर्मेन्द्र पुत्र रामलाल सा0- कुसुम्भा थाना देवां के रूप में वही तीसरे की पहचान विवेक पुत्र गजराज सा0 गोहना थाना इटौजा जनपद- लखनऊ के रूप में हुई है.
एसपी यमुना प्रसाद ने बताया कि इनका गैंग गोरखपुर, देवरिया, बस्ती आदि जिलों में वाहन चोरी कर उसे बिहार और नेपाल ले जाकर बेच देता था, किसी मॉल या मैरेज हाल आदि के पास खड़े वाहन का लॉक मास्टर चाबी से खोलकर उसे लेकर भाग जाते हैं. पकड़े गये राहुल और धर्मेन्द्र मौके की रेकी करते हैं, जबकि विवेक मास्टर चाबी से वाहनों का लॉक तोड़ने का कार्य करता था.
पुलिस को इनके पास मौके से 03 अदद कट्टा 12 बोर मय कारतूस, 04 मोबाईल, 01 चोरी की ब्लोरो वाहन सं0- UP51 AT-0137, पेंचकस नुमा औजार (गाड़ी का लाक खोलने के लिए) बरामद किया है.
इन सभी के खिलाफ थाना कसया में – मु0अ0सं0 647/17 धारा 307 IPC व 7 सीएलए एक्ट, 02- मु0अ0सं0 648/17 धारा 41/411/413/414 IPC, 03- मु0अ0स0 649/17 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट, 04- मु0अ0सं0 650/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, 05- मु0अ0सं0 651/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में कारवाही की गयी है.