Monday, April 29, 2024
Homeकुशीनगर समाचारकुशीनगर जनपद पुलिस को मिला मोबाईल फोरेन्सिक वैन,पूर्ण साक्ष्य संकलन में मिलेगी...

कुशीनगर जनपद पुलिस को मिला मोबाईल फोरेन्सिक वैन,पूर्ण साक्ष्य संकलन में मिलेगी मदद

कुशीनगर (प्रभात):सोमवार को कुशीनगर जनपद पुलिस को पुलिस आधुनिकीकरण योजना के अन्तर्गत निदेशक, विधि विज्ञान प्रयोगशाला, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा  विधि विज्ञान प्रयोगशाला की फील्ड यूनिट को मोबाईल फोरेन्सिक वैन (सफारी स्टार्म) वाहन सं0- UP-32 BG 4590 प्रदान की गयी.

जिसे पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने मोबाईल फोरेन्सिक वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया जिसमे विभिन्न जाँच जैसे-नार्कोटिक्स किट, बैलेस्टिक किट, ब्लड डिटेक्शन किट, सीमेन डिटेक्शन किट, डी0एन0ए0 कलेक्शन किट, क्राईम सिम प्रोटेक्शन किट, सैम्पल कलेक्शन किट, आदि किट्स व उपकरण प्रदान की गयी है.

इसमे शामिल फील्ड यूनिट द्वारा ब्लड सैम्पल से मानव रक्त की पहचान, फिंगर प्रिंट व फुट प्रिंट लिफ्ट करना, फोटोग्राफी करना, डी0एन0ए0 सैम्पल कलेक्ट करना, सीमेन परीक्षण करना, मादक पदार्थ जैसे हेरोईन, गांजा, स्मैक, कोकीन, मार्फीन आदि की पहचान करने लाभदायक होगा है.

पुलिस अधिकारियों का कहना है की  इन उपकरणो के सहयोग से विवेचना के दौरान घटना का सफल अनावरण, साक्ष्य संकलन कर अभियुक्त के विरुद्ध मा0 न्यायालय में प्रमाणित बैज्ञानिक साक्ष्य प्रस्तुत कर अपराधियों को दण्डित कराने में कारगर शाबित होगा.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular