Tuesday, March 11, 2025
Homeकुशीनगर समाचारलक्ष्मीगंज में श्याम फाल्गुन महोत्सव का भव्य आगाज...

लक्ष्मीगंज में श्याम फाल्गुन महोत्सव का भव्य आगाज…

कुशीनगर :लक्ष्मीगंज बाजार में श्री श्याम ज्योति मण्डल द्वारा खाटू वाले श्याम बाबा के सतरंगी मेले के प्रथम दिन के अवसर पर भव्य भजन संध्या का आयोजन मेन मार्किट में पोद्दार निवास पर बड़े ही धूम धाम से किया गया जिसमें आमन्त्रित कलाकार सौरभ ने फागण रोज नही आना… ताजमहल से प्यारा … भजनों की हाजिरी लगाई । इनके साथ ही पंकज पोद्दार, दीपक अग्रवाल व ऋषभ ने भी हाजिरी लगाई साथ ही भोजपुरी कलाकार दयानंद ने भी भजन सुनाये।

उत्सव में सभी श्याम प्रेमियों ने बड़े ही चाव से भाग लिया बच्चे , बड़े , महिलाये काफी संख्या में उपस्थिति थे । इनमे मुख्य रूप से राजेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सरिता, सुनीता , सरोज, प्रतीक, घोंचु, लड्डू , बबिता , गुड्डु, श्यामा अग्रवाल प्रमुखता से मौजूद रहे।
काफी देर रात तक भक्त भजनों में सराबोर रहे एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर फागण की बधाई दी।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular