Wednesday, April 24, 2024
Homeकुशीनगर समाचारकसयाहाटा व कसया पुलिस ने विभन्न मामलों में फ़रार चल रहे 3...

हाटा व कसया पुलिस ने विभन्न मामलों में फ़रार चल रहे 3 ईनामी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया…

कुशीनगर : पुलिस अधीक्षक कुशीनगर राजीव नारायण मिश्र के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक गौरव बंसवाल के  तथा क्षेत्राधिकारी कसया कुशीनगर रामदास प्रसाद के नेतृत्व में 25 मार्च सोमवार को कोतवाली हाटा पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों की गौरी बाजार तिराहा के पास पेट्रोल पंप से गिरफ्तार किया गया अभियुक्तों की तलाशी के दौरान उनके पास से एक-एक अदद कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ.

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम विनोद कुमार पुत्र श्याम लाल निवासी रामपुर थाना गौरी बाजार जनपद देवरिया तथा कृष्ण मोहन निषाद पुत्र रमाशंकर निषाद निवासी शिवपुर पड़रही थाना रुद्रपुर देवरिया है.दोनों अभियुक्त अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं जिनके ऊपर कुशीनगर तथा देवरिया के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज है तथा गैगस्टर एक्ट में दोनों वांछित थे जिन पर 10-10 हजार रूपये के ईनाम घोषित था.

गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कमलेश सिंह कोतवाली हाटा, उप निरीक्षक रविंद्र यादव, हेड कांस्टेबल अखिलेश तिवारी, हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार राय, कांस्टेबल हिमांशु राय, कांस्टेबल विजय कुमार, कांस्टेबल शेर बहादुर सिंह और कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार गौतम शामिल रहे.

इसी तरह कसया थाना पुलिस ने ₹5000 का पुरस्कार घोषित अभियुक्त जिसके आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत था पुलिस को इसकी तलाश थी जो 50 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय भैंसहा से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया उसका नाम कुलदीप राय पुत्र उमाशंकर राय गांव भैंसहा पासी टोला थाना कसया है.

इसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में तीन मामले आबकारी से जुड़े हुए दर्ज है गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार पांडे, उपनिरीक्षक महेंद्र चतुर्वेदी, कांस्टेबल रामजी लाल यादव, का० अजय तिवारी, रवि सिंह ,महिला कांस्टेबल निधी श्रीवास्तव शामिल रहे.

कुशीनगर न्यूज़ एप प्ले स्टोर से डाउनलोड करे

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular