कुशीनगर : सोमवार को अहिरौली बाजार थाना प्रेमी जोड़ी की शादी का गवाह बना, क्षेत्र के गांव होलिया निवासी शिवनारायण निषाद ने अपनी पुत्री गुंजा निषाद की शादी गोरखपुर जनपद के शाहपुर थाना क्षेत्र के मोहनापुर निवासी मोनू निषाद से पक्की की थी परन्तु कुछ दिन बाद वह खुद लड़के के यहाँ जमीन सम्पति कम का हवाला देकर शादी नही करना चाहते थे।
परन्तु तब तक देर हो चुकी थी दोनों मोबाइल फ़ोन से बात चीत किया करते थे।और जब लड़की को लगा की पिता मेरी शादी वहा नही करेगे तो दोनों घर से फ़रार हो गये।मामला थाने में आने पर पुलिस ने इनसे संपर्क कर थाने बुलाया तथा दोनों के परिजनों से बात कर थाने में शादी करा दी।