Thursday, February 13, 2025
Homeअन्यबड़ी कार्यवाही : सीएम योगी आदित्यनाथ और बीएसपी प्रमुख मायावती पर चुनाव...

बड़ी कार्यवाही : सीएम योगी आदित्यनाथ और बीएसपी प्रमुख मायावती पर चुनाव आयोग ने 72 व 48 घंटे का प्रतिबंधित लगाया…

दिल्ली : चुनाव आयोग ने अपने भाषणों में आपत्तिजनक बयान देकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और बीएसपी प्रमुख मायावती को कल सुबह 6 बजे से शुरू होने वाले चुनाव प्रचार से 72 घंटे और 48 घंटे के लिए प्रतिबंधित कर दिया।

क्या था मामला मायावती ने जहा मुसलमानों वोट बटने ना पाये की अपील रैली में की थी तो इसी को आधार बनाकर सीएम योगी ने कहा था उनके पास अली है तो हमारे पास बजरंगी बली है.इस समंध में चुनाव आयोग ने दोनों नेताओं के बयान को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाते हुये नोटिस जारी किया था इसी मामले में सुप्रीमकोर्ट में याचिका भी लगायी गयी थी इस मामले में उच्चतम न्यायालय ने चुनाव आयोग से कार्यवाहीं की है पूछा जहा अब बड़ी कार्यवाही आयोग की तरफ की गयी है.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular