कुशीनगर : अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संगठन रोटरी क्लब कुशीनगर एवं रोटरी क्लब गोरखपुर मिडटाउन के संयुक्त तत्वाधान में जूनियर हाई स्कूल, कसया के प्रांगण में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 365 मरीजों की जांच हुई।
उनमें 114 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किए गए। 365 मरीजों में 90 मरीजों को चश्मा दिए गए और सभी को दवा मुफ्त दिए गए। ऑपरेशन के लिए चयनित मरीजों का इलाज एवं ऑपरेशन नि:शुल्क राज आई केयर गोरखपुर में कराया जाएगा।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुशीनगर के विधायक पी.एन. पाठक रहे। उन्होंने शिविर का उद्घाटन फीता काट एवं दीपांजली कर किया।
उन्होंने क्लब के द्वारा किए जा रहे पुनीत कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सामाजिक कार्यों में रोटरी को जहां आवश्यकता होगी आपका विधायक आपके साथ सदैव खड़ा रहेगा।
क्लब के संरक्षक राकेश जयसवाल एवं डॉ एमएच खान ने माल्यार्पण कर एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। सचिव वाहिद अली एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप रौनियार ने स्मृति चिन्ह देकर माननीय विधायक का आभार व्यक्त किया।
नेत्र जांच टीम में राज आई हॉस्पिटल से डॉ अंकित यादव, डॉ सूरज गोंड, डॉ रेहान खान, अंकित दुबे, सुनील यादव, दिग्विजय सिंह, अलावा अरहन्त हॉस्पिटल कसया के मनीषा चौरसिया, गुड़िया गुप्ता, अनुराधा कुशवाहा, अंजू सिंह ने भी शिविर में सहयोगी भूमिका निभाई।
इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब कुशीनगर के संरक्षक राकेश जायसवाल, अध्यक्ष डॉ एम एच खान, सचिव वाहिद अली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप रौनियार, कोषाध्यक्ष गौरव मद्धेशिया, सह सचिव विजय कृष्ण द्विवेदी, उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्त, सदरे आलम, महेंद्र तिवारी, सह कोषाध्यक्ष राजीव जायसवाल ‘लक्ष्य’, निदेशक दिनेश कुमार यादव, इम्तियाज आलम, डॉ सुनील सिंह, डॉ पवन खरवार, अजय कुमार सिंह, डॉ जे के पटेल, अरुण वर्मा, शैलेंद्र त्रिपाठी ‘सोनू’ एवं अंकुर तुलस्यान, मौजूद रहे।