कुशीनगर :सोमवार शाम खड्डा रेलवे स्टेशन पर सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर क्लास की S-19 नंबर की बोगी में एक यात्री ने मामूली कहासुनी के दौरान अंजनी कुमार नाम के टीटी को चाकू मार दी जिसमे टीटी की गंभीर चोटें आयीं है जिन्हें ईलाज के लिये भेजा गया है।वही हमलावर मौका देखकर ट्रेन से फ़रार हो गया।
© Kushinagar Live - 2022