Friday, October 4, 2024
Homeकुशीनगर समाचारजब पुलिस अधीक्षक ने डायल-100 को कॉल कर पडरौना नगर के सुभाष...

जब पुलिस अधीक्षक ने डायल-100 को कॉल कर पडरौना नगर के सुभाष चौक पुलिस चौकी पर बुलाया…

कुशीनगर : मंगलवार दोपहर को पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र ने पडरौना कोतवली के सुभाष चौक पुलिस चौकी पहुँच पी0आर0वी0 (डायल 100) वाहनों के मौके पर पहुचने में लगने वाले रिस्पान्स टाइम’ को चेक करने के लिये डायल-100 पर पुलिस सहायता के लिये कॉल किया.

कॉलर के बताये स्थान पर पहुचने पर पी0आर0वी0 में तैनात पुलिसकर्मी देखते है की यहाँ ख़ुद कप्तान साहब मौजूद है.जाँच में पी0आर0वी0 (डायल 100) के वाहन समय से 8 मिनट के अंदर मौके पर पहुच गयी जहा ‘रिस्पान्स टाइम’ अच्छा पाया गया तथा सभी पुलिस कर्मी उपस्थित पाये गये और उनके रजिस्टर व वाहनों की जाँच की गयी.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular