Monday, September 9, 2024
Homeकुशीनगर समाचारजेवर साफ करने के बहाने ठगों ने एक लाख के जेवर पर...

जेवर साफ करने के बहाने ठगों ने एक लाख के जेवर पर किया हाथ साफ़,पुलिस जाँच में जुटी…

कुशीनगर : तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के गांव सरैया महंथ पट्टी में शुक्रवार को बर्तन व जेवर साफ करने के बहाने दो बाइक सवार ठगों ने गुमराह कर एक लाख के जेवरों पर हाथ साफ कर फ़रार हो गये.मामला सामने आने पर परिवार ने एसपी राजीव नारायण मिश्र से मदद की गुहार लगायी,एसपी के निर्देश पर ठगों की तलाश में पुलिस जुटी है.

बताया जा रहा है की शुक्रवार दोपहर गांव सरैया महंथ पट्टी में दो ठग बाइक सेआये तथा दुधनाथ मिश्र से बर्तन व जेवर साफ कराने की बात कही पहले तो बर्तन साफ किया फिर घर की महिलाये जेवर एक –एक कर लाई जहा ठगों ने उनके सामने कुछ समय तक साफ़ करके दिखाते रहे मौका देख जेवरों को समेट लिया परन्तु उन्हें भरमाने के लिये एक डिब्बे में पदार्थ डाल आग पर रख दिया तथा बताया की जेवर आधे घंटे तक इसमे रहेंगे तब तक गाँव से फेरी लगा के आ रहे है और मौका देख फ़रार हो गये.वहीं जब कुछ समय बाद परिजनों ने डिब्बे को खोला तो उसमे कुछ नहीं था तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular