Monday, April 21, 2025
Homeदेश5 पैसे के लिए बर्खास्‍त किए गए थे रणवीर, 40 साल से...

5 पैसे के लिए बर्खास्‍त किए गए थे रणवीर, 40 साल से लड़ रहे हैं डीटीसी से ‘जंग’

IMG_20160505_140951

नई दिल्ली: पांच पैसे का सिक्का दशकों पहले प्रचलन से बाहर हो गया था, लेकिन क्या आप यकीन कर सकते हैं कि इसी रकम की खातिर 73-वर्षीय रणवीर सिंह यादव पिछले 40 साल से अदालतों के चक्कर काट रहे हैं, और केस लड़ रहे हैं… दिलचस्प तथ्य यह है कि यादव और उनकी शिकायत करने वाले पूर्व नियोक्ता दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) इस मामले में कानूनी फीस के रूप में अब तक लाखों रुपये खर्च कर चुके हैं…

दरअसल, वर्ष 1973 में रणवीर सिंह यादव डीटीसी में कंडक्टर के रूप में काम करते थे… उन पर आरोप था कि उन्होंने महिला यात्री से 15 पैसे लेकर 10 पैसे वाला टिकट दिया, और पांच पैसे अपने पास रख लिए… डीटीसी के चेकिंग करने वाले स्टाफ के बस में चढ़ने पर हुई शिकायत के बाद विभागीय जांच हुई, और वर्ष 1976 में उन्हें बर्खास्त कर दिया गया…

लेबर कोर्ट में 1990 में जीत गया था कंडक्टर…
इसके बाद हालांकि वर्ष 1990 में लेबर कोर्ट ने उनकी बर्खास्तगी को गैरकानूनी करार दिया, और रणवीर सिंह यादव ने केस जीत लिया, लेकिन डीटीसी ने अगले साल अपील कर दी, और तब से इस केस को लड़ने के लिए निगम 47,000 रुपये खर्च कर चुका है…

जिस समय रणवीर सिंह यादव के खिलाफ यह मामला शुरू हुआ था, उनके दो बच्चे काफी छोटे थे… यादव का कहना है, “यहां तक कि मेरे बच्चे भी मुझसे पूछते थे कि क्या मैंने बेईमानी की थी… मुझे उन्हें समझाने में बहुत तकलीफ होती थी कि मैंने कोई बेईमानी नहीं की थी… बाकी सभी लोग मेरी उम्र में तीर्थयात्रा पर जाते हैं, मैं अदालतों के चक्कर लगा रहा हूं…”

नोट: यह समाचार ndtv india वेबसाइट से ली गयी है l

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular