कुशीनगर : जिले के रामकोला थाने के गांव पुरैनी के टोला मुसहरी निवासी 28 वर्षीय एक युवक की सऊदी अरब में मौत हो गई है। शनिवार की सुबह परिजनों यह खबर पहुंची तो पुरे घर में कोहराम मच गया।पुरे परिवार का रो-रोकर उनका बुरा हाल है। परिजनों ने भारत सरकार के विदेश मंत्रलय से युवक का शव मंगाने की गुहार की है। ग्रामवासी स्व. घुरहू के तीन पुत्रों में 28 वर्षीय दिग्विजय सबसे छोटा था। आर्थिक तंगी से जूझ रहा युवक दो माह पूर्व अपने हिस्से का 15 कट्ठा खेत बंधक रखकर रोजगार की तलाश में सऊदी अरब गया। एक सप्ताह पूर्व सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। कंपनी वालों ने शनिवार की सुबह दूरभाष के माध्यम से परिजनों को घटना की जानकारी दी। बूढ़ी मां तथा पत्नी विमला का रोते-रोते हालत ख़राब है। मृतक युवक के तीन मासूम बच्चे हैं। पत्नी तथा मां ने सरकार से मदद की गुहार की।