कुशीनगर : अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए रन वे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। शनिवार की सुबह क्षेत्र के गांव नरायनपुर के कुछ ग्रामीणों ने अवरोध खड़ा करना चाहा तो एसडीएम श्रीप्रकाश शुक्ल व सीओ राघवेंद्र चतुर्वेदी ने मौके पर पहुंच कर समाधान निकाला और निर्माण कार्य प्रारंभ कराया। रन वे के निर्माण से कसया से अहिरौली जाने वाला बाइपास मार्ग बंद हो रहा है। इससे कई गांवों के सामने आवागमन की समस्या खड़ी हो रही है। सुबह प्रोजेक्ट मैनेजर सूरज श्रीवास्तव टीम के साथ कार्य स्थल पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने अवरोध खड़ा कर दिया। इस पर उन्होंने तत्काल डीएम को सूचित किया। डीएम के निर्देश पर एसडीएम व सीओ मयफोर्स पहुंचे तो विरोध करने वाले लोग खिसक लिए। एसडीएम शुक्ल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का निर्माण एक बड़ा कार्य है। इसमें लोगों को सहयोग करना चाहिए, क्योंकि आने वाले दिनों में जनता को ही इससे लाभ मिलने वाला है। इस कार्य में किसी तरह का अवरोध प्रशासन बर्दाश्त नहीं करेगा। इस दौरान नायब तहसीलदार राधेश्याम उपाध्याय, चौकी इंचार्ज संजय मिश्र, लेखपाल ब्रजेश मणि त्रिपाठी, हरिशंकर सिंह, अरविंद पति त्रिपाठी, घनश्याम शुक्ल, निलेश रंजन राव आदि मौजूद रहे।
सौ० दैनिक जागरण,कुशीनगर