Friday, December 6, 2024
Homeकुशीनगर समाचारकसयाकुशीनगर नगरपालिका से निर्दलीय साबिरा की हुई जीत,पार्टिया यहाँ भी रही प्लाफ़

कुशीनगर नगरपालिका से निर्दलीय साबिरा की हुई जीत,पार्टिया यहाँ भी रही प्लाफ़

कुशीनगर :नवगठित कुशीनगर नगरपालिका में निर्दलीय उम्मीदवार साबिरा ने जीत हासिल की है जिन्हेँ कुल 11843 मत प्राप्त हुई है,यहाँ सबसे दिलचस्प बात ये है की दूसरें स्थान पर रहने वाली भी निर्दल किरन है  जो बहुत कम वोटों से पीछें रही है उन्हें 11586 मत प्राप्त हुये है.

वहीं बीजेपी की रेखा देवी तीसरे स्थान पर रही जिन्हें मात्र 10217 मत प्राप्त हुये है.

आइये देखें पूरा विवरण…

[ninja_tables id=”2384″]

 

नोट : सभी जानकारी राज्यनिर्वाचन आयोग के अधिकारिक वेबसाइट पर दिए आकड़े पर दिए गए है.

admin

Durgesh rai kushinagar
RELATED ARTICLES

Most Popular