देवरिया : कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला गुरुवार को लावारिस हाल में रामपुर कारखाना थानाक्षेत्र में बेसुध हाल में पाई गई। पुलिस के मुताबिक घटना की जानकारी मोबाइल के जरिए महिला के ससुरालियों को दी गई है, लेकिन उनकी तरफ से कोई सार्थक उत्तर न मिलने के कारण महिला को अल्पावास गृह भेजा गया है। थानाक्षेत्र के सिरसिया गांव के समीप सड़क किनारे पड़ी महिला को ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने कब्जे में लिया। पूछताछ में खुद को कुशीनगर जिले का मूल निवासी बताने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि इलाज के लिए वह रामपुर कारखाना आई। उसकी तबियत अचानक बिगड़ गई। चक्कर आने के कारण वह सड़क किनारे गिर गई। हालांकि यह बात लोगों की समझ में नहीं आई कि महिला आखिरकार सिरसिया गांव तक कैसे पहुंच गई। इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। घटना के बावत थानाध्यक्ष मृत्युंजय पाठक ने कहा कि महिला अल्पावास गृह भेजी गई है।
सौ० दैनिक जागरण,देवरिया