कुशीनगर (प्रभात): तमकुहीराज में लगातार वर्षा होने से सड़कों पर भारी जल जमाव होने के कारण सड़क से आवागमन बाधित हो गया था जिससे राहगीरों को तो परेशानी हो ही रही थी साथ ही साथ आस-पास की दुकानों में भी पानी चले जाने से दुकानदार भी परेशान थे,इस बीच तमकुहीराज से क्षेत्रीय विधायक अजय कुमार लल्लू ने बीडीओ को मौके पर बुलाकर स्थिती दिखाया तथा बन्द पड़े नालों को साफ करवाया एवं दुबारा जल जमाव न हो सके इसके लिए नालों की सफाई के लिए निर्देशित किया.
इसके बाद आस-पास के लोगो के साथ-साथ राहगीरों को भी काफी सहूलियत हुई.