Sunday, September 15, 2024
Homeकुशीनगर समाचारसर्विलांस टीम व साइबर सेल की बड़ी कार्यवाही मोबाइल तथा पैसे वापस...

सर्विलांस टीम व साइबर सेल की बड़ी कार्यवाही मोबाइल तथा पैसे वापस कराया

कुशीनगर :जिले की सर्विलांस टीम ने जहा चोरी हुये महंगे दाम के 19 लोगों के स्मार्ट फ़ोन बरामद करने में कामयाबी पायी वहीं साइबर सेल ने 10 लोगों की बैंक खातों से ऑनलाइन खरीदारी कर चपत लगाने वालो पर भी कामयाबी पाई तथा उन लोगो के बैक खातो से कटे 1,10,546 रूपयें वापस कराये.

मंगलवार को इस बारे में एसपी यमुना प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेस कर बताया की खोये तथा गायब मोबाईल के प्रार्थना पत्रों को संज्ञान में लेते हुए जनपद की सर्विलांस टीम को इस पर कार्यवाही करने का आदेश दिया गया. जिस पर उ0नि0 विनय पाठक के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए सर्विलांस टीम द्वारा विभिन्न स्थानों से मोबाईल बरामद किया गया जिनमे.

1) मुकेश कुमार सिंह धर्मपुर कुशीनगर। (VIVO Y55L)

2) सुहेल खान सिद्धार्थनगर। (VIVO V5)

3) विजय कुमार फाजिलनगर कुशीनगर। (LENOVO K5)

4) अब्दुल्ला अली तुर्कपट्टी कुशीनगर। (LENOVO 4G)

5) ओम साई साइकिल स्टोर सेवरही कुशीनगर। (SAMSUNG J7)

6) अमित रौनियार पड़रौना कुशीनगर। (LAVA 4G)

7) रामप्रवेश गुप्ता कसया कुशीनगर। (HTC 626)

8) इन्तसार आलम सेवरही कुशीनगर। (OPPO F3)

9) अब्दुल अदुस वार्सी सखवनिया कुशीनगर। (SAMSUNG J7 PRIME)

10) विजय मद्धेशिया कसया कुशीनगर। (OPPO F3 PLUS)

11) उपेन्द्र कुशवाहा पड़रौना कुशीनगर। (SAMSUNG J2)

12) मुरत कुमार कसया कुशीनगर। (SAMSUNG Z4)

13) मोनू सिहं कसया कुशीनगर। (SAMSUNG 4G)

14) राजमन कुशवाहा रामकोला कुशीनगर। (SAMSUNG S4)

15) बब्लू जायसवाल फाजिलनगर कुशीनगर। (VIVO V5)

16) डा0 आर0 सी0 लाल कसया कुशीनगर। (SAMSUNG J2)

17) प्रियंका गुप्ता कसया कुशीनगर। (OPPO A37)

18) श्रीकेश यादव सेवरही कुशीनगर। (SAMSUNG J2)

19) राजेन्द्र सिंह फाजिलनगर कुशीनगर। (MOTOROLA C PLUS)

के मोबाइल फ़ोन बरामद हुआ है.

वहीं साइबर सेल ने 10 लोगो का लगभग 1,10,546 रुपये वापस कराया गया। जिसमें फ्राड हुए लोगो का खाता विवरण में निम्न कम्पनीयों (AMAZON, FLIPKART, JUSTDIAL, OLA CAB, PAYTM, PHONE PAY, GOIBIBO etc) को ईमेल द्वारा संदेशित कर पैसा वापस कराया गया.

बरामद करने वाली टीम में उ0नि0 श्री विनय पाठक प्रभारी स्वाट, कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए सुशील कुमार सिंह सर्विलांस प्रभारी, का0 चन्द्रभान वर्मा सर्विलांस सेल, का0 अनिल यादव साइबर सेल, शामिल रहे.

 

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular